भोजन की तलाश में घर में घुसा 7 फीट लंबा अजगर, फ्रिज और अलमारी को जकड़ा...देखें वीडियो - Rock Python Fear In Kota - ROCK PYTHON FEAR IN KOTA
Published : Oct 2, 2024, 12:25 PM IST
कोटा : शहर के सीएडी सर्कल स्थित गौशाला में बने प्रकाश सिंधी के मकान में 7 फीट लंबे अजगर के घुसने का मामला सामने आया है. ये अजगर घर में अलमारी के नीचे जाकर छुप गया था. जैसे ही स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने रेस्क्यू करने की कोशिश की तो उसने अलमारी को तेजी से जकड़ लिया. काफी ताकत लगाने के बाद भी अजगर बाहर नहीं निकला. उसके बाद गोविंद शर्मा ने थोड़ी देर उसकी पकड़ ढीली दी. उसके बाद अजगर फ्रिज के नीचे जाकर फंस गया. काफी मशक्कत के बाद उसका रेस्क्यू किया गया और फिर लाडपुरा रेंज के जंगल में ले जाकर उसे छोड़ दिया गया.