मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

सरकारी दफ्तर बना 'मयखाना', कर्मचारियों ने छलकाए जाम, बोले-डॉक्टर ने कहा है शराब नहीं पियोगे तो मर जाओगे - Liquor party in office in Seoni

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 8:53 AM IST

सिवनी। सिवनी के जनपद पंचायत कार्यालय केवलारी में कर्मचारियों ने दफ्तर को ही नशेबाजी का अड्डा बना दिया. कर्मचारियों ने ऑफिस में बैठकर जमकर जाम छलकाये. कर्मचारियों की शराबखोरी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला गणतंत्र दिवस की शाम का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस की शाम कर्मचारियों ने दफ्तर में जमकर शराब पार्टी की. यही नहीं वीडियो बनाने वाले शख्स को देख नशे में धुत कर्मचारी गजेंद्र सिंगराहा शराब पीने के कारण भी गिनाता रहा. वीडियो में कर्मचारी कहता है कि 'वह सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक शराब पीता है लेकिन काम में कोई फर्क नहीं पड़ता. उसे डॉक्टर ने शराब पीने को कहा है, नहीं पिऊंगा तो मर जाउंगा.'' मामले की शिकायत जनपद पंचायत केवलारी के सीईओ से की गई. शिकायत के बाद सीईओ ने 4 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है और जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है. Seoni Liquor Party in Government Office

ABOUT THE AUTHOR

...view details