मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

मनमानी पड़ी भारी, स्कूल प्रबंधन ने नहीं दी जुर्माने की राशि, प्रशासन ने की कुर्की की कार्रवाई - Sehore 15 computers seized

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 5:29 PM IST

सीहोर। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर सेंट एन्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में कुर्की की कार्रवाई की गई. बताया गया कि 14 जुलाई 2023 को छात्रों की फीस वृद्धि और एक ही दुकान से सारी पुस्तकें खरीदने का दबाव बनाने की शिकायत मिली थी. जब जांच में शिकायत की पुष्टी की गई तो स्कूल पर 2 लाख का जुर्माना लगाया गया और 7 दिन के भीतर राशि जमा करने के निर्देश दिए गए. वहीं, बढ़ाई गई फीस को 30 दिन के भीतर पालकों को वापस करने का भी निर्देश दिया गया, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लेते हुए न तो जुर्माना की राशि नहीं जमा की और न ही बढ़ाई गई फीस पालकों को वापस किया. जिसके बाद राजस्व विभाग, जिला शिक्षा अधिकारी और नगर पालिका की टीम स्कूल पहुंची और कुर्की की कार्रवाई करते हुए 15 कंप्यूटर जब्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details