मुख्यमंत्री आवास में ईडी का इंतजार, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ सीएम हाउस - हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ
Published : Jan 20, 2024, 10:56 AM IST
रांची: मुख्यमंत्री आवास में ईडी के अधिकारियों का इंतजार किया जा रहा है. पहले ईडी सीएम के आने का वेट करती थी, अब सीएम अपने आवास में ईडी का वेट कर रहे हैं. पूछताछ को लेकर सीएम आवास के आसपास के पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जमीन घोटाला मामले में आज ईडी सीएम हेमंत सोरेन से उनके आवास पर पूछताछ करेगी. सीएम से पीछताछ को देखते हुए पूरी रांची की पुलिस अलर्ट पर है. ईडी कार्यालय से लेकर सीएम हाउस तक सख्त पहरा है. यही नहीं सीएम से जो अधिकारी पूछताछ करेंगी उनकी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.