Watch video : रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर अर्थ आवर को समर्पित कला बनाई - Earth Hour Sand art - EARTH HOUR SAND ART
Published : Mar 23, 2024, 3:43 PM IST
ओडिशा के रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने पुरी समुद्र तट पर रेत पर अर्थ आवर को समर्पि कला बनाई. बता दें कि जलवायु परिवर्तन के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ाने और ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सुदर्शन पटनायक ने रेत पर कला बनाई. इसके जरिए उन्होंने लोगों से पृथ्वी के लिए एक घंटे के लिए रात 8.30 बजे से घरों औऱ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद करने का अनुरोध किया गया है. आमतौर पर मार्च के अंतिम शनिवार को अर्थ आवर डे डब्ल्यूडब्ल्यूएफ (वर्ल्ड वाइड फंड) की ओर से आयोजित किया जाने वाला विश्वव्यापी अभियान है.