साहिबगंज का मिर्जाचौकी थाना झारखंड में सबसे बेहतर पुलिस स्टेशन, पूरे देश में मिला सातवां स्थान
Published : Jan 24, 2024, 8:18 PM IST
रांची: भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों की रैंकिंग में साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना को देश में सातवां और झारखंड राज्य में पहला स्थान दिया गया है. झारखंड पुलिस मुख्यालय में बुधवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह के द्वारा मिर्जाचौकी थाना प्रभारी प्रकाश रजन को सरकार द्वारा जारी "Certificate of Excellence" प्रदान कर सम्मानित किया गया. साथ ही तत्कालीन एसपी साहिबगंज और वर्तमान डीआईजी कार्मिक नौशाद आलम, पूर्व एसपी साहिबगंज अनुरजन किस्पोट्टा, शशि भूषण बौधरी, इंस्पेक्टर साहिबगंज अंचल और मिर्जा चौकी थाना प्रभारी प्रभात कुमार सिंह को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर डीजीपी ने कहा कि साहिबगंज जिले के मिर्जाचौकी थाना को पूरे देश और राज्य में सातवें स्थान पर लाना झारखंड पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. जिन अधिकारियों के कार्यों से यह उपलब्धि प्राप्त हुई है, वे बधाई के पात्र हैं. भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा सर्वश्रेष्ठ थाना का पुरस्कार मिलने से पूरे देश में झारखंड का नाम ऊंचा हुआ है.