रीवा में चलता ट्रक बना आग का गोला, ड्राइवर और खलासी ने कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो - Rewa Fire In Moving Truck - REWA FIRE IN MOVING TRUCK
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jul 8, 2024, 4:59 PM IST
रीवा। जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात एक चलते ट्रक में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते पूरा ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया. ट्रक चालक और खलासी ने ट्रक से नीचे कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही मौके पर आई पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम ने घंटों कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. बता दें कि ड्राइवर ट्रक में चना लोड करके नागपुर से गोरखपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान जब ट्रक चाकघाट पहुंचा तभी अचानक से उसमें शार्ट सर्किट हुआ और आग भड़क गई. हालांकि घटना की शिकायत अब तक पुलिस में नहीं की गई. इस हादसे में लाखों रुपए का चना जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गया.