कोचिंग संस्थान पहुंचा मॉनिटर लिजर्ड, देखकर डर गए कर्मचारी - Lizard in Kota Coaching
Published : Oct 6, 2024, 2:23 PM IST
कोटा : इंद्र विहार स्थित तकनीकी कोचिंग संस्थान की बिल्डिंग में रविवार को मॉनिटर लिजर्ड प्रवेश कर गया. इसको देखकर वहां पर मौजूद कर्मचारी सकते में आ गए. रविवार की छुट्टी होने के चलते वहां पर बच्चे मौजूद नहीं थे, लेकिन मॉनिटर लिजर्ड को देखने के बाद कर्मचारी डर रहे थे. इसकी सूचना गोविंद शर्मा को दी गई. उन्होंने मॉनिटर लिजर्ड को करीब 5 मिनट में काबू में कर लिया. गोविंद शर्मा का कहना है कि मॉनिटर लिजर्ड जहरीला नहीं होता है. वह केवल सड़ा गला मांस खाता है. सामान्य भाषा में इसे गोयरा भी कहा जाता है. रेस्क्यू के बाद उन्होंने फॉरेस्ट के भवानी सिंह जादौन को इस संबंध में सूचना दी. इसके बाद मॉनिटर लिजर्ड को पकड़कर लाडपुरा रेंज के जंगल में रिलीज कर दिया है.