यूपी गणतंत्र दिवस समारोह 2024 LIVE - गणतंत्र दिवस 2024
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 26, 2024, 9:21 AM IST
|Updated : Jan 26, 2024, 11:30 AM IST
देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर आज कई कार्यक्रम हो रहे हैं. इसी कड़ी में पूरे यूपी में भी जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. सुबह कई जगहों पर ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी गई. स्कूलों समेत कई निजी संस्थाओं में भी सुबह से ही देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम हो रहे हैं. वहीं गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है. कई जगहों पर रूट डायवर्जन भी किया गया है. राजधानी से लेकर गांव-देहात में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. बच्चों से लेकर बड़ों में भी खासा उल्लास देखा जा रहा है.