डीडवाना में राम भजनों पर जमकर थिरके शहरवासी, आतिशबाजी से जगमगाया गगन - डीडवाना में रामभक्ति
Published : Jan 23, 2024, 9:23 AM IST
कुचामनसिटी. डीडवाना विश्व हिंदु परिषद के तत्वावधान में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की संध्या पर डीडवाना जिले में उत्साह का माहौल रहा. जिले में रामभक्तों ने जमकर आतिशबाजी की. इस दौरान राम के गीतों पर राम भक्त थिरकते नजर आए. डीडवाना के अशोक स्तंभ पर रात्रि कार्यक्रम में हजारों रामभक्त उमड़े. मुख्य सड़क पर डीजे लगाकर राम के गीतों पर जमकर नृत्य किया गया. हजारों की संख्या में महिलाएं भी इस कार्यक्रम में पहुंची. बालाजी मंदिर परमानंद कॉलोनी में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस दौरान सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और दीपों से राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई.