दीवाली पर बच्चों के माताओं के बीच अनोखे कंपटीशन, देखें वीडियो - RAJGARH RANGOLI COMPETITION
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 26, 2024, 6:13 PM IST
राजगढ़: शहर के एक निजी प्री स्कूल में दीवाली के उपलक्ष्य में रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों की माताओं को शामिल किया गया. इसमें सभी कम्युनिटी की महिलाएं शामिल हुईं. कंपटीशन में हिस्सा लेने वाली नाजिया बताती हैं कि, उन्होंने पहली बार इस तरह के आयोजन में हिस्सा लिया है. जिसमें उन्होंने मेहंदी का डिजाइन बनाया. उन्होंने कहा कि "प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर काफी अच्छा लगा." स्कूल की संचालक सीमा विजयवर्गीय ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना है. इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना. एक महिला होने के नाते सभी महिलाओं को मजबूती से आगे बढ़ने का मौका देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की जिम्मेदारी भी मेरी बनती है."