छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

भीषण गर्मी में सड़कों पर डटे हैं रायपुर पुलिस के जवान, ऐसे कर्मवीरों को सलाम, सरकार से इंतजाम की उम्मीद - scorching heat in Chhattisgarh - SCORCHING HEAT IN CHHATTISGARH

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 29, 2024, 8:16 PM IST

रायपुर: पूरे देश में गर्मी का सितम जारी है. खतरनाक लू के थपेड़े चल रहे हैं. छत्तीसगढ़ में भी गर्मी के हालात काफी डरावने हैं. यहां प्रदेश के कई जिलों का पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग की तरफ से छत्तीसगढ़ में दिन के अलावा रात में भी हीटवेव चलने की चेतावनी जारी की गई है. लोगों को दोपहर के समय घर में रहने की हिदायत दी गई है. बहुत जरूरी न हो तो घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है. इस सबके बीच छत्तीसगढ़ में वैसे भी कर्मवीर हैं जो भरी दोपहरी में चिलचिलाती धूप के बीच अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. इसमें ट्रैफिक पुलिस के जवान भी शामिल हैं. शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसलिए लगातार ट्रैफिक पुलिस के जवान ड्यूटी कर रहे हैं.  

ट्रैफिक पुलिस के जवान घनी धूप में ड्यूटी को मजबूर: इस जलाने वाली गर्मी के बीच रायपुर में ट्रैफिक पुलिस के जवान घनी धूप में ड्यूटी करने को मजबूर हैं. इनके लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं. चौक चौराहों पर हेलमेट लगाए जवान शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने का काम कर रहे हैं. ऐसे में रायपुर पुलिस के आला अधिकारियों से उम्मीद है कि इन जवानों की इस गर्मी में ड्यूटी को लेकर कुछ व्यवस्था की जा सकती है. खासकर दोपहर में ड्यूटी करने वाले जवानों के लिए गर्मी से बचने को लेकर कोई उपाय किया जाता तो उनके लिए बेहतर हो सकता था. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details