राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान सांसद नीरज डांगी ने 'देसूरी की नाल' पर एलिवेटेड रोड की मांग उठाई - Rajya Sabha Session - RAJYA SABHA SESSION

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 5, 2024, 5:56 PM IST

राजस्थान से राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने सोमवार को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान राजस्थान के उदयपुर, पाली, जैसलमेर व जोधपुर को जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग एसएच-16 का एक घाट सेक्शन जो राजसमन्द जिले के गढ़बोर से देसूरी के मध्य 8 किलोमीटर का हिस्सा 'देसूरी की नाल' पर एलिवेटेड रोड बनाकर व्यापारिक, धार्मिक, ऐतिहासिक महत्व के जिलों एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा जैसलमेर को जोड़ने और यहां लगातार हो रही जनहानि पर रोकथाम की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि इस 'देसूरी की नाल' में सन 1952 से अब तक लगभग 1000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. नीरज डांगी ने कहा कि व्यापारिक एवं सैन्य स्थल के महत्व का यह राजमार्ग राजस्थान के प्रमुख व्यवसाय मार्बल, ग्रेनाइट के प्रमुख नगरों उदयपुर, राजसमन्द, पाली, जोधपुर, जालौर, सिरोही, भीनमाल व माऊंटआबू तक जाने का मुख्य मार्ग है, जो कम दूरी व कम समय में व्यापार को बढ़ावा देता है एवं यह मार्ग गोमती चारभुजा देसूरी होकर आगे गंतव्य तक जाता है. इसके अतिरिक्त यह मार्ग देसूरी की नाल उदयपुर को भारतीय सेना के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर जैसलमेर से भी जोड़ता है. इस मार्ग का इस्तेमाल भारतीय सेना के वाहन भी उदयपुर-जैसलमेर के मध्यम करते हैं. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details