राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / videos

भरतपुर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में निकला अजगर, मचा हड़कंप - BHARATPUR WOMEN POLYTECHNIC COLLEGE

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 23, 2024, 3:38 PM IST

भरतपुर : शहर के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में शनिवार दोपहर को एक विशाल अजगर निकल आया. अजगर को देखते ही कॉलेज में हड़कंप मच गया. सूचना पर केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान की स्नेक कैचर टीम पहुंची और करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया. घना के स्नेक कैचर रितेश ने बताया कि महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज से अजगर निकलने की सूचना मिली. कॉलेज पहुंचकर वहां देखा कि एक अजगर दीवार की बड़ी दरार के बीच बैठा हुआ था. काफी देर तक प्रयास किए, लेकिन अजगर आसानी से बाहर नहीं निकला. उसके बाद कड़ी मशक्कत कर अजगर की पूंछ पकड़ी, जिससे उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित घना में छोड़ दिया गया. पकड़े गए अजगर की लंबाई करीब 11 फीट थी और यह रॉक पाइथन प्रजाति का अजगर था. गौरतलब है कि केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान देश का सबसे बड़ा पायथन प्वाइंट है. यहां पर सैकड़ों की संख्या में अजगर मौजूद हैं. यहां भौगोलिक परिस्थितियां और प्राकृतिक आवास अजगरों के लिए अनुकूल है. यही वजह है कि घना और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अजगर नजर आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details