मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

बोरवेल मशीन में छिपकर बैठा था अजगर, देखते ही लोगों की रुक गई सांसे... - PYTHON ENTERED BOREWELL SEONI

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 3:24 PM IST

सिवनी: एमपी के सिवनी में बोरवेल मशीन (ट्रक) के स्टेयरिंग के बगल में डिक में ड्राइवर को एक विशालकाय अजगर दिखा. जब ड्राइवर ने अजगर को देखा तो डर से उसकी चीख निकल पड़ी. अजगर की जानकारी मिलने के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. अजगर के ट्रक में घुसने की सूचना स्नैक कैचर प्रवीण तिवारी को दी गई. जिसके बाद स्नैक कैचर ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. अजगर लगभग 6 से 7 फिट लंबा और दस किलो वजनी था. गनीमत की बात रही कि अजगर ने ड्राइवर या कंडक्टर पर अटैक नहीं किया. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details