निजी फर्म हाउस में घुस आया अजगर, मचा हड़कंप - Python Rescue - PYTHON RESCUE
Published : May 21, 2024, 12:49 PM IST
सिरोही. जिला मुख्यालय के गोयली के पास एक निजी फर्म हाउस पर अजगर आने से हड़कंप मच गया. फर्म हाउस पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी स्नैक कैचर रोहित पंवार को दी, जिस पर स्नैक कैचर मौके पर पहुंचा और अजगर का रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के दौरान उसे काफी मुश्किल हुई. अजगर करीब 11 फिट लम्बा था. स्नैक कैचर ने मौके पर मौजूद युवकों की मदद से अजगर का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा. स्नैक कैचर रोहित पंवार ने बताया कि क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते जमीन भी गर्म हो गई है. यही कारण है कि अजगर व वन्य जीव बाहर निकल रहे हैं.