रांची के बूटी मोड़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का स्वागत, कांग्रेस पार्टी की जोरदार तैयारी - रांची में राहुल गांधी
Published : Feb 5, 2024, 11:54 AM IST
Bharat Jodo Nyay Yatra in Ranchi. रांची के बूटी मोड़ में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का स्वागत जोरदार तरीके से किया जाएगा. इसके लिए कांग्रेस पार्टी की तैयारी अंतिम चरण में है. ओरमांझी के रास्ते से होकर भारत जोड़ो न्याय यात्रा रांची की सीमा में प्रवेश करेगी. इसके बाद बूटी मोड़ से होकर रातू रोड, हरमू बाइपास होते हुए राहुल गांधी शहीद मैदान पहुंचेंगे. इसके लिए बूटी मोड़ से धुर्वा तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. वहीं सड़क के किनारे खड़े होकर समर्थक अपने नेता का स्वागत करेंगे. बूटी मोड़ पर राहुल गांधी के स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं काफी उत्साह है. यहां पर राहुल के बड़े-बड़े बैनर पोस्टर लगाए गये हैं. इसके साथ ही पारंपरिक नृत्य और संगीत के साथ बूटी मोड़ चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ता अपने नेता का स्वागत करेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता बिरसा उरांव ने बताया कि बूटी मोड़ से लेकर धुर्वा तक सड़क किनारे खड़े होकर सभी कार्यकर्ता कांग्रेस के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी का अभिवादन करेंगे. बूटी मोड़ पर इन तैयारियों का जायजा लिया ईटीवी भारत संवाददाता हितेश कुमार चौधरी ने.