झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: घाघीडीह सेंट्रल जेल में पुलिस की छापेमारी, हर वार्ड की ली गई तलाशी - raid in Ghaghidih Central Jail

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 13, 2024, 11:59 AM IST

जमशेदपुर: जिला प्रशासन की टीम ने 12-13 मार्च की आधी रात घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापेमारी की. सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत के नेतृत्व में यह छापेमारी की गयी. छापेमारी में अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारी और प्रशासनिक विभाग के कई अधिकारी शामिल थे. छापेमारी टीम के पहुंचते ही सेंट्रल जेल में हड़कंप मच गया. पुलिस और प्रशासन की टीम ने करीब 3 घंटे तक जेल के सभी वार्डों की जांच की. देर रात हुई छापेमारी के संबंध में जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया कि यह कार्रवाई रूटीन चेकिंग के तहत की गयी. उन्होंने बताया कि छापेमारी के लिए 8 टीमें बनाई गई थी. सभी टीमों के साथ पूरे जेल परिसर में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान हर वार्ड, हर सेल, शौचालय और बाथरूम के साथ मेडिकल वार्ड की भी जांच की गई, लेकिन जेल से किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details