गुमला में हो रही थी बड़े पैमाने पर अफीम की खेती, पुलिस ने फसल को किया नष्ट - gumla police
Published : Feb 6, 2024, 9:27 AM IST
गुमलाः जिले के भरनो प्रखंड के करंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडार लोडरा गांव के जंगल किनारे परमेश्वर मुंडा के खेत में बड़े पैमाने पर लगभग एक एकड़ भूमि पर अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी. जिसकी भनक पुलिस को लग गई. गुप्त सूचना पर उस खेत में गुमला के सदर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, भरनो सीओ अविनाश कुजूर, करंज थानेदार आशीष भारती पुलिस बल के साथ पहुंचे. जिसके बाद अफीम के फसल को नष्ट कर ट्रैक्टर चलवा दिया गया. बता दें कि गुमला की भौगोलिक स्थिति जंगली क्षेत्र होने की वजह से और नक्सलियों के सानिध्य में भी कई बार क्षेत्र में अफीम की खेती की जाती रही है. हालांकि पुलिस को सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए नष्ट भी करती है. लेकिन आज भी सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र में अफीम की खेती जारी है.