झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

गुमला में हो रही थी बड़े पैमाने पर अफीम की खेती, पुलिस ने फसल को किया नष्ट - gumla police

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 6, 2024, 9:27 AM IST

गुमलाः जिले के भरनो प्रखंड के करंज थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडार लोडरा गांव के जंगल किनारे परमेश्वर मुंडा के खेत में बड़े पैमाने पर लगभग एक एकड़ भूमि पर अवैध रूप से अफीम की खेती की जा रही थी. जिसकी भनक पुलिस को लग गई. गुप्त सूचना पर उस खेत में गुमला के सदर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, भरनो सीओ अविनाश कुजूर, करंज थानेदार आशीष भारती पुलिस बल के साथ पहुंचे. जिसके बाद अफीम के फसल को नष्ट कर ट्रैक्टर चलवा दिया गया. बता दें कि गुमला की भौगोलिक स्थिति जंगली क्षेत्र होने की वजह से और नक्सलियों के सानिध्य में भी कई बार क्षेत्र में अफीम की खेती की जाती रही है. हालांकि पुलिस को सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए नष्ट भी करती है. लेकिन आज भी सुदूरवर्ती जंगली क्षेत्र में अफीम की खेती जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details