मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

ग्वालियर की गौशाला में बायो CNG गैस होगी तैयार, 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री करेंगे शुभारंभ - Gwalior Bio CNG Plant - GWALIOR BIO CNG PLANT

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 8:36 PM IST

ग्वालियर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 2 अक्टूबर को शहर को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. वह लाल टिपारा स्थित बायो सीएनजी प्लांट का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. जबकि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ग्वालियर में मौजूद रहेंगे. यह प्रदेश की पहली गौशाला होगी. जहां गोबर से बायो सीएनजी तैयार की जाएगी. दरअसल, ग्वालियर की लाल टिपारा स्थित गौशाला प्रदेश की आदर्श गौशाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को वर्चुअल जुड़कर गोवर्धन योजना के अंतर्गत तैयार बायो सीएनजी प्लांट का उद्घाटन करेंगे. लगभग सात हजार से ज्यादा गौवंश वाली इस गौशाला में सौ टन गाय के गोबर से प्रतिदिन 2 टन बायो सीएनजी तैयार होगी. इस बायो-सीएनजी प्लांट को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सीएसआर फंड से 31 करोड़ की लागत से बनाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details