भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने मैदान पर बहाया पसीना, स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम - भारत इंग्लैंड टेस्ट मैच
Published : Feb 21, 2024, 2:14 PM IST
रांचीः 23 फरवरी से रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच को लेकर दोनों ही टीमों ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया. पहले सेशन में इंग्लैंड की टीम ने स्टेडियम में अभ्यास किया, वहीं दूसरे सेशन में भारतीय टीम ने. गौरतलब है कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा है. भारतीय टीम अगर रांची में इंग्लैंड की टीम को पराजित करने में सफल हो पाती है तो वह सीरीज जीत जाएगी. वहीं दूसरी तरफ भारत और इंग्लैंड के बीच 23 फरवरी से होने वाले टेस्ट मैच को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. स्टेडियम के चारों तरफ और भीतर 1000 जवानों की तैनाती की गई है. जिस होटल में खिलाड़ी ठहरे हैं, वहां के सुरक्षा की जिम्मेदारी डीएसपी स्तर के अधिकारी को दी गई है. खिलाड़ियों को होटल से स्टेडियम और स्टेडियम से होटल ले जाने के लिए झारखंड पुलिस के बेहतरीन कमांडो और पुलिस फोर्स को जिम्मेवारी दी गई है.