दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

महाराष्ट्र में जनता महायुति को ही देगी वोट, पीएम मोदी के नेतृत्व में होगा काम: शाइना एनसी - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Mar 29, 2024, 9:42 PM IST

भारतीय जनता पार्टी वैसे तो चुनावी कैंपेन काफी पहले से कर रही है, मगर जैसे-जैसे टिकटों का ऐलान हो रहा है और उम्मीदवार अपने-अपने चुनावी मैदान में पहुंच रहे हैं, आरोप प्रत्यारोप को राजनीति हावी होती जा रही है. इसी क्रम में भाजपा उम्मीदवार और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की टिपण्णी पर बीजेपी काफी आक्रामक है. इस मुद्दे पर महाराष्ट्र से बीजेपी नेता और कलाकर शाइना एनसी ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से उन्होंने महाराष्ट्र की महायुति और महा अघाड़ी के सीट शेयरिंग पर भी बात की. बीजेपी की महाराष्ट्र की नेता शाइना एनसी ने कहा कि महाराष्ट्र में जनता महायुति को ही वोट करेगी और सीट शेयरिंग में कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि सभी पर्टियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करेंगी, वो एक लोकप्रिय नेता हैं. साथ ही उन्होंने कंगना रनौत पर की गई, कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की टिप्पणी पर भी कांग्रेस की वरिष्ठ नेताओं से जवाब मांगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details