आबादी से सटी पहाड़ी पर आराम फरमा रहा पैंथर, देखें VIDEO - Panther Spotted in Chittorgarh - PANTHER SPOTTED IN CHITTORGARH
Published : May 9, 2024, 4:24 PM IST
चित्तौड़गढ़. कई बार भयंकर गर्मी में पानी की तलाश में वन्यजीव आबाजी वाले क्षेत्र तक पहुंच जाते हैं. गंगरार इलाके में पैंथर के एक जोड़े के दिखने के बाद राशमी के आबादी वाले एरिया में भी पैंथर देखा गया है. यह खबर आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोग नजदीक की बिल्डिंग पर जमा हो गए. कस्बे की पहाड़ी में गत कुछ दिनों से वन्य जीव की हलचल थी, जिसकी बुधवार शाम को पुष्टि हो गई. बुधवार शाम कुछ युवा ड्रोन लेकर संभावित स्थान के आसपास पहुंच गए और नजर रखी तो शाम 7 बजे पैंथर एक पहाड़ी पर बैठा दिखाई दिया. सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंची. ड्रोन ऑपरेटर मनीष आचार्य ने बताया कि पैंथर करीब 150 फिट ऊंचाई पर बैठा हुआ था. उपवन संरक्षक विजय शंकर पांडे ने बताया कि भयंकर गर्मी ने वन्य जीवों को भी विचलित कर दिया है. पानी की तलाश में कई बार वन्य जीव आबादी वाले क्षेत्र की ओर आ जाते हैं.