फतेहसागर झील किनारे दीवार पर फिर दिखा पैंथर - Panther movement - PANTHER MOVEMENT
Published : Mar 22, 2024, 7:10 AM IST
उदयपुर. झीलों की नगरी उदयपुर में इन दिनों पैंथर का मूवमेंट लगातार देखने को मिल रहा है. फतेहसागर झील के पास रानी रोड वाले इलाके में एक लेपर्ड देखा गया. पैंथर झील की पाल पर टहलता हुए आगे बढ़ रहा है. वीडियो रात के समय का है, जब लेपर्ड झील किनारे लगी पाल पर चल रहा था. अंदेशा जताया जा रहा है कि पैंथर पास के जंगलों से आकर फतेहसागर पर प्यास बुझाने आया था. वीडियो में लेपर्ड करीब 1 मिनट तक पाल पर चहलकदमी करता रहा. इसके बाद पहाड़ियों की तरफ भाग गया. यहां कार से गुजर रहे टूरिस्ट ने इसका वीडियो बनाया है. बता दें कि यहां सामने की तरफ वन विभाग का थूर मगरा और पास ही नीमच माता का फॉरेस्ट एरिया है.