होली के रंग में सराबोर हुए पुलिस वाले, पलामू और लातेहार एसपी ने जवानों के साथ गाया फगुआ - Palamu and Latehar SP played Holi - PALAMU AND LATEHAR SP PLAYED HOLI
Published : Mar 25, 2024, 1:54 PM IST
|Updated : Mar 25, 2024, 2:43 PM IST
पलामूः देश के विभिन्न इलाकों में सोमवार और मंगलवार को होली मनाई जा रही है. होली का उत्साह चारों तरफ है. पलामू में होली का उत्साह चारों तरफ नजर आ रहा है. पलामू एसपी आवास में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. इस होली मिलन समारोह में पलामू एसपी रीष्मा रमेशन और लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने जवानों के साथ फगुआ गीत गाया. दोनों ने जवानों के साथ पारंपरिक झाल को भी बजाया. इस दौरान पलामू पुलिस मेंस एसोसिएशन, लातेहार पुलिस मेंस एसोसिएशन, जैप 8 मेंस एसोसिएशन के अधिकारी और जवान मौजूद थे. इस दौरान दोनों एसपी ने जवानों के साथ होली खेली और उन्हें बधाई दी. दरअसल पलामू एसपी रीष्मा रमेशन मूल रूप से केरला की रहने वाली हैं.