ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने किया मतदान, लोगों से की वोट करने की अपील - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Published : May 25, 2024, 12:15 PM IST
जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने अपने परिवार के साथ जमशेदपुर लोकसभा के सीतारामडेरा मंडल क्षेत्र अंतर्गत हरिजन मध्य विद्यालय भालूबासा के बूथ संख्या 21 पर अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट करने की अपील की. मतदान के दौरान वे लोगों के साथ कतार में खड़े रहे और अपनी बारी आने का इंतजार किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने वोट कर देश के प्रति जो उनका कर्तव्य है, उसका निर्वहन किया है. उन्होंने कहा कि लोग भी अपने घरों से निकले और वोट करें. उन्होंने लोगों से आसपास के लोगों को भी वोट करने के लिए साथ लाने की अपील की.