नर्मदापुरम में चौकीदार के सामने अचानक आई बाघिन, फिर हुई रोंगटे खड़ा करने वाली घटना, देखें वीडियो - NARMADAPURAM TIGRESS VIDEO
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 28, 2024, 10:35 PM IST
नर्मदापुरम: सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एसटीआर में गश्ती के दौरान एक चौकीदार के सामने बाघिन आ गई. अचानक बाघिन के सामने आते ही चौकीदार के होश उड़ गए. घटना शनिवार की शाम सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र के कोर एरिया जहर घाटी की बताई जा रही है. बताया गया कि गश्ती के दौरान वन्य जीव की आवाज आना शुरू हुई. जब चौकीदार को खतरे का अंदेशा हुआ तो वह अलर्ट हो गया. इसके बाद बाघिन को अपनी ओर आते देख चौकीदार आनन फानन में अपनी जान बचाने के लिए एक पेड़ पर चढ़ गया. इसके बाद पूरी घटना को चौकीदार ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. जिसमें बाघिन जंगल के रास्ते पर चलते दिख रही है. जब बाघिन वहां से चली गई तो चौकीदार ने पेड़ से उतर कर अपनी जान बचाई.