मध्य प्रदेश

madhya pradesh

जंगल की रानी का सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में रोमांटिक कैटवॉक, सफारी में बाघिन की अदा देख टूरिस्ट फिदा - Tigress Amazing Walk In STR

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 14, 2024, 7:55 PM IST

Updated : Jun 15, 2024, 3:52 PM IST

टाइगर सफारी में बाघिन की अदा देखें (ETV Bharat)

नर्मदापुरम। जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई जोन में शुक्रवार सुबह सफारी के दौरान पर्यटकों को बाघिन का दीदार हुआ. पर्यटकों ने बताया कि शुक्रवार को सुबह की सफारी के समय जैसे ही वह जंगल में पहुंचे, तो कुछ देर बाद ही एक बाघिन सफारी के मार्ग पर चलती हुई दिखाई दी. जो कि रास्ते में चलते हुए अपनी टेरोटरी को दुरुस्त करती हुई दिखाई दी. बाघिन लगभग 10-15 मिनट तक पर्यटकों के सामने कदमताल करती रही. जिसे देखकर पर्यटक काफी रोमांचित हुए. इसके बाद बाघिन पानी में जाकर बैठ गई और थोड़ी देर बाद पानी से निकलकर मदमस्त चाल से चलती हुई जंगल से ओझल हो गई. यह नजारा देखकर पर्यटक काफी रोमांचित हुए.

Last Updated : Jun 15, 2024, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details