खाद को लेकर किसानों के समर्थन में सड़कों पर कांग्रेस, इटारसी में किया चक्का जाम - NARMADAPURAM CONGRESS PROTEST
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 21, 2024, 7:32 PM IST
नर्मदापुरम: कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्या को लेकर गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया और कृषि उपज मंडी, इटारसी गेट के सामने बैठकर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की. धरना प्रदर्शन से पहले कांग्रेसियों ने उपज मंडी गेट पर एक सभा को संबोधित किया, जिसमें प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को एक-एक माह तक इंतजार के बाद डीएपी मिल रही है. कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मयूर जायसवाल ने कहा कि "जब तक प्रशासन के अधिकारी हम लोगों के पास आकर हमारी बात नहीं सुनते हैं, हम रोड से नहीं हटेंगे." इस दौरान सड़क पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई. इसके अलावा मंडी में सिक्योरिटी गार्ड को लेकर भी प्रशासन और मंडी सचिव को घेरा. बताया गया कि शहर की कृषि उपज मंडी, इटारसी में इन दिनों बंपर आवक बनी हुई है और मंडी में किसानों की उपज की चोरी हो रही है.