कृष्ण जन्मोत्सव पर 21 तोपों की सलामी से किया गया नंदलाल का स्वागत - Krishna Janmashtami 2024
Published : Aug 27, 2024, 7:30 AM IST
पुष्टिमार्गीय वल्लभ सम्प्रदाय की प्रधानपीठ नाथद्वारा में जन्माष्टमी के पर्व पर नंदराय के घर पर लालन होने की खुशी में रात्रि बारह बजे 21 तोपों की सलामी देकर खुशियां मनाई गई. 350 वर्ष पूर्व श्रीनाथजी के मेवाड़ पधारने से अब तक इस परंपरा को हर वर्ष मनाया जा रहा है. नाथद्वारा को बृज का ही एक रूप मानकर रात 12:00 बजे 21 तोपों की सलामी दी जाती है जिसकी आवाज सुनकर ना सिर्फ नगर बल्कि आसपास के गांव में भी लोग कृष्ण जन्म की खुशियां मनाते हैं. सोमवार रात्रि बारह बजते ही श्रीनाथजी मंदिर में बिगुल बजाया गया व स्थानीय रिसाला चौक में 21 तोपों की सलामी दी गई. इस आयोजन को देखने के लिए बारिश के बावजूद भी बडी संख्या में लोग जुटे थे.