नैनीताल लोकसभा सीट पर अजय भट्ट की 'आंधी', उत्तराखंड में बीजेपी को बढ़त - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jun 4, 2024, 12:01 PM IST
Election Results 2024 Live Updates, Lok Sabha Election Results 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ रहे हैं. जिसमें रुझानों में भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के पांचो सीटों पर आगे बढ़ रही है. नैनीताल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय भट्ट बंपर वोटों से आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों से अजय भट्ट काफी खुश नजर आ रहे हैं. अजय भट्ट ने कहा नैनीताल जनपद की जनता का प्यार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला है. आज भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के सभी सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है. इसके अलावा नैनीताल लोकसभा सीट से भी वह आगे बढ़ रहे हैं. यह सभी यहां के कार्यकर्ताओं और जनता के आशीर्वाद से हो रहा है. अजय भट्ट की जीत से कार्यकर्ता उत्साहित है. उनके घर पर का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है.