दो बाघिन के बीच वर्चस्व की लड़ाई, पेंच टाइगर रिजर्व से सामने आया खतरनाक वीडियो - MP TIGRESS VIDEO
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 16, 2024, 2:58 PM IST
सिवनी: मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व के महाराष्ट्र बॉर्डर से लगे खुरसापार क्षेत्र से एक रोमांचक वीडियो सामने आया है. जहां बिन्दू और बी-2 नाम की दो बाघिन आपस में लड़ती नजर आईं. जैसे ही दोनों बाघिन की लड़ाई शुरू होती है. वह एक दूसरे पर पंजे से वार करते नजर आती है. उनकी दहाड़ने की आवाज जंगल में गूंजने लगती है. वहीं पर्यटकों ने इस रोमांचक नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में शेयर कर दिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं.