WATCH: कोडरमा के पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में बहुद्देश्यीय सभागार का उद्घाटन - कोडरमा के पीएम श्री स्कूल
Published : Feb 27, 2024, 8:35 PM IST
Koderma MP Annapurna Devi inaugurated multi purpose building. कोडरमा के पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय में बहुद्देश्यीय सभागार का उद्घाटन किया गया. केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने मंगलवार को इसका विधिवत उद्घाटन किया. इसके अलावा स्कूल परिसर में जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का भी शुभारंभ किया गया. इस मौके पर स्कूली बच्चों की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई गयी, जिसका मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने अवलोकन किया. बता दें कि साल भर पहले ही इसका शिलान्यास किया गया था जो अब बनकर तैयार हो गया. पीएम श्री योजना के तहत तकरीबन 6 करोड़ की लागत से स्कूल की आधारभूत संरचना में बदलाव लाया जा रहा है. देश के तकरीबन 300 से ज्यादा नवोदय विद्यालय को पीएम श्री स्कूल के रूप में तब्दील किया जा रहा है. इस मौके पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पीएम श्री स्कूल योजना के तहत न सिर्फ स्कूलों की आधरभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है बल्कि भविष्य को ध्यान में रखकर स्कूलों को तैयार किया जा रहा है.