पेयजल संकट से जूझ रही महिलाओं का अनोखा प्रदर्शन, मुरैना में निगम आयुक्त के दफ़्तर पर फोड़ा मटका - Morena women Matka Phod Protest
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 21, 2024, 9:04 PM IST
मुरैना। भीषण गर्मी के बीच मुरैना नगर निगम की सिंगल बस्ती के वार्ड संख्या 20 में पेयजल संकट से लोग जूझ रहे हैं. इसको लेकर दर्जनों महिलाएं नगर पालिका निगम कार्यालय पहुंचीं और नगर निगम कमिश्नर के दफ्तर के बाहर मटका फोड़ प्रदर्शन किया. इसके बाद वार्ड पार्षद शारदा के नेतृत्व में नगर पालिका निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन भी दिया, जिसमें कहा गया कि 'सिंगल बस्ती के वियोगी वाली गली सहित अन्य गलियों में रहवासियों को पेयजल के संकट से जूझना पड़ रहा है. पेयजल संकट के निदान के लिए करीब 1 साल पहले ही बोरवेल के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई थी, लेकिन ठेकेदार की मनमानी के कारण आज तक बोरवेल नहीं बना है.' पार्षद शारदा ने नगर पालिका निगम आयुक्त से क्षेत्र में पेयजल की समस्या का जल्द निदान करने की मांग की.