अगर थाने में जमा हैं बंदूकें तो शादी में कौन लहरा रहा हथियार? वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 25, 2024, 5:30 PM IST
|Updated : Jan 25, 2024, 5:41 PM IST
मुरैना. मुरैना (Morena) जिले से एक शादी का वीडियो (Morena viral video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ लोग बंदूकों के साथ नाचते (dancing with guns) नजर आ रहे हैं. जबकि विधानसभा चनावों के बाद से यहां थानों में हथियार जमा हैं और रिलीज नहीं किए गए हैं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि ये लोग कौन हैं और इनके पास कहां से बंदूकें आईं. शादी समारोह में बंदूक टांगकर नाचते हुए लोगों का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह पोरसा थाना (Porsa thana) क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस मामले में ASP ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है. ASP अरविंद ठाकुर ने कहा है कि यह सही है कि एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी जांच कराने के निर्देश संबंधित थाना प्रभारी को दिए हैं.