मुरैना में मिला अनोखा जीव, गूगल पर सर्च किया तब पता चला यह है खतरनाक जानवर - Morena Indian Pangolin Found - MORENA INDIAN PANGOLIN FOUND
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 28, 2024, 10:17 PM IST
|Updated : Sep 30, 2024, 12:28 PM IST
मुरैना: विलुप्त होता जा रहा इंडियन पैंगोलिन नाम का जीव एक बार फिर मुरैना जिला मुख्यालय से 80 किलोमीटर दूर चौकी गांव में नजर आया है. जिसे देखकर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन कोई उसके पास नहीं जा रहा था. वहीं एक युवक राजपाल सिंह सिकरवार ने गूगल पर सर्च करके उसकी हिस्ट्री जानी. इसके बाद वन विभाग को जानकारी दी. सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैंगोलिन को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल, पैंगोलिन को सुरक्षित जगह पर रखा जाएगा. जन्तु विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. विनायक तोमर ने बताया कि "इंडियन पैंगोलिन का मुख्य भोजन चींटी और दीमक है. यह भारतीय उपमहाद्वीप का मूल निवासी है. यह भारत, श्रीलंका, नेपाल, और भूटान में पाया जाता है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अच्छी कीमत मिलती है. जिसकी वजह से शिकारी इसका अत्यधिक शिकार करते हैं. फिलहाल, इंडियन पैंगोलिन विलुप्त होने की कगार पर हैं."