मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- जाति बताने में क्यों आ रही शर्म - Meerut BJP MP Arun Govil - MEERUT BJP MP ARUN GOVIL
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Aug 6, 2024, 4:02 PM IST
मेरठ: रामायण सीरियल में भगवान राम की भूमिका निभाकर देश भर में अपनी अलग छवि बनाने वाले अभिनेता अरुण गोविल अब नेता बन गए हैं. मेरठ सांसद अरुण गोविल से ईटीवी भारत ने विशेष बातचीत की. इस दौरान उन्होंने संसद में विपक्ष के रवैये पर बेहद नाराजगी जताई. उनका आरोप है कि विपक्ष का रवैय्या यह है कि सत्ता पक्ष जो कुछ कहेगा वो बस उसका विरोध करेंगे. यह नहीं देखेंगे कि वह देश हित में कितना है. नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर अरुण गोविल ने कहा कि वो जाति जनगणना की बात तो करते हैं लेकिन, पता नहीं उनको जाति बताने में क्या हर्ज है. जबकि, जब जातीय जनगणना होगी तो उनको अपनी जाति बतानी ही होगी. फिर कोई भी आरटीआई डालकर उनकी जाति जान लेगा. फिर जाति बताने में उनको शर्म क्यों आ रही है. देश में अपनी पार्टी को पॉपुलर करने के लिए ही सारे मुद्दों पर विपक्षी शोर मचाते हैं. हाथ फेंक-फेंक कर विपक्षी चिल्लाते हैं. संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के चर्चित चक्रव्यूह बयान को लेकर अरुण गोविल कहते हैं कि उन्होंने चक्रव्यूह को लेकर बहुत सारी बातें कहीं, लेकिन मुझे समझ नहीं आया कि आखिर वह कौन से चक्रव्यूह की बात करते हैं.