मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मंडला सीट पर दोपहर 1 बजे तक करीब 50 फीसदी वोटिंग, बीजेपी प्रत्याशी कुलस्ते ने जेवरा में किया मतदान - Mandla loksabha election voting

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 3:12 PM IST

मंडला लोकसभा सीट बीजेपी प्रत्याशी कुलस्ते ने जेवरा में किया मतदान

मंडला। मंडला लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. यहां दोपहर 01 बजे तक करीब 50 फीसदी मतदान हो चुका है. बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने पत्नी के साथ अपने गृह नगर जेवरा में मतदान किया. इसके अलावा ग्राम टिकरवारा में कैबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके ने अपने परिवार के साथ वोट डाला. सुबह 7 बजे से मतदान प्रारम्भ हुआ. मतदान केंद्रों पर महिलाओं की लाइनें देखी गईं. सुबह से ही महिलाओं ने मतदान केंद्रों की ओर रुख किया. बता दें कि मंडला आदिवासी क्षेत्र है. इस लोकसभा सीट पर फग्गन सिंह कुलस्ते लगातार सांसद चुने जाते रहे हैं. हालांकि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को हार का सामना करना पड़ा था. मंडला सीट से कांग्रेस के ओंकार सिंह मरकम प्रत्याशी है. मरकम वर्तमान में विधायक हैं. इस बार मंडला में बीजेपी व कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला माना जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details