बाघ ने बाघिन से किया प्यार का ऐसा इजहार, कुछ पलों के लिए ठहर गया कान्हा नेशनल पार्क - MANDLA TIGER TIGRESS ROMANCE
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Oct 23, 2024, 7:45 PM IST
मंडला: बाघ और बाघिन का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें बाघ-बाघिन रोमांस करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो कान्हा नेशनल पार्क के सरही गेट का है. वीडियो में दिख रहा बाघ बजरंग और बाघिन मोहिनी बताए जा रहे हैं. मौके पर मौजूद टूरिस्ट बाघ-बाघिन की केमिस्ट्री को देख रोमांचित हो उठे. टूरिस्टों ने ही बजरंग और मोहिनी के रोमांस का वीडियो बना कर शेयर किया, जो अब सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें कि कान्हा नेशनल पार्क में ऐसे नजारे अक्सर देखने को मिल जाते हैं, लेकिन बजरंग और मोहिनी के रोमांस का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.