ETV Bharat / state

कुंभ में जाने के लिए कर लें तैयारी, मध्य प्रदेश से चलने वाली है महाकुंभ स्पेशल ट्रेन - MP TO PRAYAGRAJ TRAIN

मध्य प्रदेश के श्रद्धालु अब प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने आसानी से पहुंच सकते हैं.रेलवे ने एमपी से प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन चलाईं हैं.

MP TO PRAYAGRAJ TRAIN
मध्य प्रदेश से चलने वाली है महाकुंभ स्पेशल ट्रेन (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 24, 2024, 8:57 PM IST

भोपाल: प्रयागराज में जनवरी 2025 से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. महाकुंभ में जाने वाले मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, रेलवे प्रशासन ने 01033/01034 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जो भोपाल रेल मंडल के खिरकिया, हरदा, बनापुरा एवं इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी.

गाड़ी संख्या 01033 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन जनवरी में 9,17, 22 और 25 जनवरी. फरवरी में 5, 22 और 26 तारीख को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 11.30 बजे प्रस्थान कर 22.12 बजे खिरकिया, 22.38 बजे हरदा, 23.08 बजे बनापुरा, 23.55 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन 22.00 बजे मऊ स्टेशन पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01034 मऊ- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन तारीख 10, 18, 23 और 26 जनवरी व 6, 23 और 27 फरवरी को मऊ स्टेशन से 23.50 बजे निकल कर, अगले दिन 22.30 बजे इटारसी, 23.06 बजे बनापुरा, 23.38 बजे हरदा, तीसरे दिन 00.05 बजे खिरकिया एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए दोपहर 14.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.

2 महीने नहीं चलेंगी एमपी में ये ट्रेन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के कारण दो महीने तक मध्य प्रदेश में चलने वाली 5 मेमू और पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहेंगी. बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में भोपाल मंडल से गुजरने वाली 4 ट्रेन 27 दिसंबर से 28 फरवरी और एक ट्रेन 28 दिसंबर से 1 मार्च 2025 तक निरस्त रहेगी.

ये पैसेंजर और मेमू ट्रेनें अस्थाई रूप से निरस्त

गाड़ी संख्या 06603/06604 - बीना-कटनी मुडवारा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू, गाड़ी संख्या 06623/06624 - कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल, गाड़ी संख्या 11606/11605 - भोपाल-बीना मेमू और गाड़ी संख्या 06632 - बीना-भोपाल पैसेंजर स्पेशल मेमू 27 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक निरस्त रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 06631 - भोपाल-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू ट्रेन 28 दिसंबर 2024 से 1 मार्च 2025 तक निरस्त रहेगी.

भोपाल: प्रयागराज में जनवरी 2025 से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है. महाकुंभ में जाने वाले मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, रेलवे प्रशासन ने 01033/01034 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जो भोपाल रेल मंडल के खिरकिया, हरदा, बनापुरा एवं इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी.

गाड़ी संख्या 01033 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन जनवरी में 9,17, 22 और 25 जनवरी. फरवरी में 5, 22 और 26 तारीख को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन से 11.30 बजे प्रस्थान कर 22.12 बजे खिरकिया, 22.38 बजे हरदा, 23.08 बजे बनापुरा, 23.55 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए दूसरे दिन 22.00 बजे मऊ स्टेशन पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01034 मऊ- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कुम्भ मेला स्पेशल ट्रेन तारीख 10, 18, 23 और 26 जनवरी व 6, 23 और 27 फरवरी को मऊ स्टेशन से 23.50 बजे निकल कर, अगले दिन 22.30 बजे इटारसी, 23.06 बजे बनापुरा, 23.38 बजे हरदा, तीसरे दिन 00.05 बजे खिरकिया एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए दोपहर 14.30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.

2 महीने नहीं चलेंगी एमपी में ये ट्रेन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ के कारण दो महीने तक मध्य प्रदेश में चलने वाली 5 मेमू और पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहेंगी. बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में भोपाल मंडल से गुजरने वाली 4 ट्रेन 27 दिसंबर से 28 फरवरी और एक ट्रेन 28 दिसंबर से 1 मार्च 2025 तक निरस्त रहेगी.

ये पैसेंजर और मेमू ट्रेनें अस्थाई रूप से निरस्त

गाड़ी संख्या 06603/06604 - बीना-कटनी मुडवारा-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू, गाड़ी संख्या 06623/06624 - कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल, गाड़ी संख्या 11606/11605 - भोपाल-बीना मेमू और गाड़ी संख्या 06632 - बीना-भोपाल पैसेंजर स्पेशल मेमू 27 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक निरस्त रहेगी. वहीं गाड़ी संख्या 06631 - भोपाल-बीना पैसेंजर स्पेशल मेमू ट्रेन 28 दिसंबर 2024 से 1 मार्च 2025 तक निरस्त रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.