कार ड्राइवर ने जानबूझकर बेरहमी से दो पपी को कुचला, सामने आया हैवानियत का वीडियो - CAR RIDER CRUSHES PUPPY IN MANDLA
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Jan 3, 2025, 12:31 PM IST
मंडला: जिले की शारदा कॉलोनी से एक कार चालक की हैवानियत का मामला सामने आया है. कार चालक ने यहां दो पपी को जानबूझकर कुचल दिया. एक पपी को कुचले जाने के बाद भी वह नहीं रुका और दूसरी पपी पर कार चढ़ा दी. ड्राइवर की ये हैवानियत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि चालक ने पपी और अन्य डॉग्स को देखते हुए भी कार नहीं रोकी और उन्हें बेरहमी से कुचल दिया. यहां के रहवासियों ने पुलिस से घटना की जांच कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.