सिंधिया राजघराने की राजमाता माधवी राजे की अंतिम विदाई, आंखों में आंसू भरे ज्योतिरादित्य दे रहे मुखाग्नि - madhvi raje last rites gwalior - MADHVI RAJE LAST RITES GWALIOR
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : May 16, 2024, 6:04 PM IST
|Updated : May 16, 2024, 6:47 PM IST
Scindia Royal Family Rajmata Funeral: सिंधिया राजघराने की राजमाता व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां का निधन हो गया. आज गुरुवार को ग्वालियर में उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. जहां सिंधिया राजघराने के साथ राजनीतिक जगत की तमाम हस्तियां मौजूद हैं. वहीं नेपाल, कश्मीर और गायकवाड़ राज घराने के साथ ही कई बड़ी हस्तियां श्रध्दांजलि देने पहुंची है. बता दें बुधवार सुबह राजमाता माधवी राजे सिंधिया ने दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली थी. दिल्ली स्थित सिंधिया के घर में बीती शाम राजमाता का पार्थिव शरीर रखा गया था, जहां अंतिम दर्शन के लिए कई हस्तियां पहुंची थी. वहीं गुरुवार को उनकी पार्थिव देह एमपी के ग्वालियर लाई गई. जहां रानी महल में 2 घंटे के लिए पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. बता दें उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया मां को मुखाग्नि देंगे
Last Updated : May 16, 2024, 6:47 PM IST