हजारीबाग में मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास भारी संख्या में फोर्स की तैनाती - Lok Sabha Election 2024
Published : Jun 3, 2024, 12:39 PM IST
हजारीबाग: मतगणना को लेकर हजारीबाग में तैयारी पूरी कर ली गई है. हजारीबाग पुलिस की ओर से मतगणना को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. इस संबंध में हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि बाजार समिति स्थित स्ट्रॉन्ग रूम के आसपास दो कंपनी सीआरपीएफ, दो कंपनी डीएपी, दो कंपनी जैप के अलावा अन्य पुलिस फोर्स की तैनाती होगी. हजारीबाग शहर से लेकर बाजार समिति तक पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. हजारीबाग एसपी ने बताया मतगणना के दिन बाजार समिति के पास भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक रूट में बदलाव किए गए हैं. भारी वाहनों के परिचालन के कारण लोगों को दिक्कत नहीं हो इसको लेकर बाइपास का सहारा लिया गया है. रांची से बरही रूट पर चलने वाले वाहन कोनार पुल से सीधे बाइपास होकर गुजरेंगे. शहर से बरही या फिर विष्णुगढ़ जाने वाले वाहन बाईपास पहुंचेंगे. ट्रैफिक पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि जिस तरह से हजारीबाग में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ उसी प्रकार मतगणना भी शांतिपूर्ण संपन्न होगी.