गिरिडीह: बगोदर इलाके में चार दिनों के अंदर दुष्कर्म की हुई दो घटनाओं से लोगों में गुस्सा है. चार दिन पूर्व रविवार को हुई मासूम बच्ची से दुष्कर्म की घटना को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि बुधवार को रात में 9 साल की एक बच्ची से एक अधेड़ व्यक्ति के द्वारा दुष्कर्म किया गया.
नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के खिलाफ बगोदर प्रखंड के लोगों में आक्रोश है. भाकपा माले के नेतृत्व में ग्रामीणों ने घटना के विरोध में सड़क पर उतरकर प्रतिवाद मार्च किया. साथ ही घटना के आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की गई.
प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व कर रहे भाक माले के वरीय नेता सह पूर्व जिप सदस्य गजेंद्र महतो ने कहा कि इस तरह की घटनाओं ने बगोदर को शर्मसार कर दिया. इस तरह की घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है. इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए उन्होंने आम लोगों से सजग रहने की अपील की है. साथ ही बच्चों की बेहतर परवरिश करने का सुझाव दिया है.
उन्होंने कहा है कि नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने वाले अधेड़ आरोपी को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. प्रतिवाद मार्च में पूर्व पंचायत समिति सदस्य खेमलाल महतो, भाकपा के पूर्व जिला सचिव पूरन महतो समेत अन्य ग्रामीण शामिल हुए.
ये भी पढ़ें:
गिरिडीह के बगोदर में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, मामले में किशोर निरुद्ध - GIRL RAPED
गुमला में 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म, शिकंजे में आया नाबालिग आरोपी - Rape in Gumla - RAPE IN GUMLA