दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

नए वोटरों ने लोकतंत्र के लिए मनाई 'केक पार्टी'; शेफ विष्णु मनोहर ने तैयार किया 'महा केक' - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 8, 2024, 1:37 PM IST

भारत दुनिया का सबसे युवा देश है. भारत में दुनिया में सबसे ज्यादा युवा मतदाता भी हैं. मशहूर शेफ विष्णु मनोहर ने नए युवाओं को वोट की कीमत समझाने के लिए 15 गुणा 5 फीट का केक तैयार किया. नए मतदाताओं ने इस 'केक' को काटकर 'मेरा पहला वोट देश के लिए' का नारा बुलंद किया और लोकतंत्र की अलख जगाई. मशहूर शेफ विष्णु मनोहर ने पहली बार वोट करने वाले युवाओं के लिए केक पार्टी का आयोजन किया. शेफ विष्णु मनोहर ने 15 x 5 फीट का केक तैयार कर पहली बार वोट करने वालों के लिए केक पार्टी का आयोजन किया. लोकसभा चुनाव की पृष्ठभूमि में शेफ विष्णु मनोहर की ओर से इस उद्देश्य से इस गतिविधि का आयोजन किया गया कि हर कोई अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करे और लोकतंत्र के इस आनंदमय त्योहार में भाग ले. नए मतदाताओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए शेफ विष्णु मनोहर को जिला मजिस्ट्रेट और नागपुर जिला चुनाव कार्यालय द्वारा 'स्वीप आइकन' के रूप में नामित किया गया है. पुलिस आयुक्त डॉ. 'केक पार्टी' का उद्घाटन रवीन्द्र सिंगल और नवमतदार ने केक काटकर किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details