दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

AAP ने सुशील गुप्ता को कुरुक्षेत्र से 'चुनावी रण' में उतारा, ईटीवी भारत ने की खास बातचीत - Sushil Gupta interview

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 27, 2024, 7:14 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए दिल्ली की चार लोकसभा सीट और हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की. आम आदमी पार्टी ने पूर्व राज्यसभा सांसद व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता को कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनावी रण में उतारा है. सुशील गुप्ता हरियाणा के ही रहने वाले हैं, लेकिन काफी समय से दिल्ली में बसे हुए हैं. राजनीति में आने से पहले वे शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता थे. इस बार, आम आदमी पार्टी ने जब सुशील गुप्ता को राज्यसभा नहीं भेजा, तभी से उनका लोकसभा चुनाव लड़ना तय माना जा रहा था. आज इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने सुशील गुप्ता से खास बातचीत की और उनसे ये जानने का प्रयास किया की उनकी कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट को लेकर आगामी चुनाव में किस प्रकार की रणनीति रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details