कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का फिर दिखा अलग अंदाज, होली मिलन कार्यक्रम में मंच से गाए गीत - Deepak Rawat sang songs - DEEPAK RAWAT SANG SONGS
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 21, 2024, 8:38 PM IST
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत हमेशा से अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उनका अलग अंदाज श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हल्द्वानी के होली मिलन समारोह में भी दिखाई दिया. समारोह के दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी. इस दौरान लोक गायिका खुशी दिगारी और लोक गायक गोविंद दिगारी ने होली मिलन समारोह में अपने कुमाऊंनी होली के गीतों पर लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया. ये सब देख कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत भी अपने आप को रोक नहीं सके और माइक लेकर मंच पर पहुंच गए. उन्होंने भी होली के गीत गए. दीपक रावत ने मंच से ही होली के पर्व के साथ-साथ लोगों से लोकतंत्र का पर्व भी मनाने की अपील की.