छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

कोरिया में लाखों की अवैध नशीली दवाई जब्त, तस्कर गिरफ्तार - KOREA POLICE ARRESTED A SMUGGLER - KOREA POLICE ARRESTED A SMUGGLER

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 18, 2024, 11:24 AM IST

कोरिया : जिले में नशे के खिलाफ पुलिस की ताबड़ तोड़ कार्रवाई जारी है. ताजा मामला पटना थाना क्षेत्र का है, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस को अवैध नशीली दवाइयों की खेप हाथ लगी है. जिसकी कुल कीमत 3 लाख से भी ज्यादा आंकी गई है. 

नशीली दवाई और इंजेक्शन किया जब्त :  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश साहू ने बताया, "एक व्यक्ति बस से कुछ नशीली दवाई और इंजेक्शन बिक्री करने आ रहा था. मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस चौकन्ना हो कर उसका इंतजार कर रही थी. तभी पटना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम डुमरिया तिराहा के पास संदेही आरोपी संदीप रजवाड़े (23 साल) निवाली ग्राम चेर थाना बैकुठपुर, को पुलिस ने गिरफ्तार किया है."

"आरोपी अपनी पीठ्ठू बैग में नशीली दवाई की खेप ले कर बस में सवार हुआ था. पुलिस ने जब तलाशी ली तो उस बैग से अवैध नशीली दवा बुप्रेनाफ्रिन (इलकिन) के 02 एमएल के 550 नग इंजेक्शन, 1 लाख 91 हजार 400 रूपए, एचित बायल 10 एमएल का 550 नग कीमत 126880, इस तरह कुल 3 लाख 18 हजार 280 रूपए होना पाया गया." - राजेश साहू, एसडीओपी, कोरिया     

नशीली मादक पदार्थ बरामद, केस दर्ज : पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में नशीली मादक पदार्थ बरामद किया है. पुलिस एनडीपीएस एक्ट के धारा 22(सी) के तहत केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई कर रही है." 

कोरिया पुलिस ने 2 दिन पहले ही नशीली दवाईयो की खेप के साथ पटना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रनई का एक आरोपी को पकड़ा था. आरोपी के पास से नशीली दवाई बरामद की गई थी. अब उसी आरोपी के निशानदेही और सूचना पर पटना पुलिस ने प्रतिबंधित दवाई की बड़ी खेप के साथ दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details