छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

कोरिया में भ्रष्टाचार की सीसी सड़क, कलेक्टर ने दिया कार्रवाई का भरोसा - Korea News - KOREA NEWS

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 18, 2024, 6:43 PM IST

कोरिया : जिले के ग्राम पंचायत सोनहत में बने सीसी सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं. सीसी सड़क को बने 6 महीने भी नहीं गुजरे हैं और सड़क उखड़ने लगी है. ग्रामीणों ने इसको लेकर ठेकेदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. 

सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप : ग्रामीणों के अनुसार, बारिश में कीचड़ और उबड़ खाबड़ रास्ते से निजात पाने के लिए ग्रामीणों की मांग पर 200 मीटर से अधिक के सीसी सड़क की स्वीकृत मिली थी. जिसके बाद 5 लाख रुपए से अधिक राशि खर्च कर सीसी रोड़ का निर्माण कार्य कराया गया. लेकिन सड़क बनने के 6 माह भी सीसी सड़क नहीं टिक पाया. सड़क से गिट्टी, रेत, सीमेंट सब उड़ रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने सीसी सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार और तथाकथिक ठेकेदारी पर गंभीर आरोप लगाया है. शासन की राशि का दुरुपयोग कर राशि का बंदर बांट किया.

"निर्माण कार्य के लिए पंचायत को एजेंसी बनाया गया था. लेकिन पंचायत ने मनमर्जी से तथाकथिक ठेकेदार से निर्माण कार्य कराया. जिसमें जमकर भ्रष्टचार किया गया. जिसका परिणाम आज सामने है." - पुरान प्रसाद, स्थानीय निवासी 

कलेक्टर ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही :  सोनहत जनपद सीईओ ने मौखिक तौर पर कहा कि यह काम मेरे कार्यकाल का नहीं है, मैं कुछ नहीं कह सकता. मामले को कोरिया कलेक्टर के संज्ञान में लाया गया तो कलेक्टर ने कहा, "आरईएस विभाग से जांच कराया जाएगा, इनपुट लेकर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी." 

ABOUT THE AUTHOR

...view details