बिहार के नवादा में चुनाव को लेकर कोडरमा पुलिस अलर्ट, बॉर्डर पर हुई गाड़ियों की जांच - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
Published : Apr 19, 2024, 4:58 PM IST
कोडरमा: लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में शुक्रवार को बिहार के नवादा में मतदान को लेकर झारखंड के सीमावर्ती जिला कोडरमा में भी पुलिस अलर्ट दिखी. नवादा के सीमावर्ती इलाके कोडरमा के बॉर्डर पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. बिहार से झारखंड और झारखंड से बिहार जाने वाली सभी गाड़ियों की जांच की गई. इस दौरान सभी गाड़ियों के नंबर नोट किए गए. वहीं जांच अभियान के दौरान डॉग स्कॉव्यड भी तैनात दिखा. इसके साथ ही चेकिंग प्वाइंट्स पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे. जिसकी मॉनिटरिंग खुद जिले के एसपी कर रहे थे. आपको बता दें कि बिहार-झारखंड के बॉर्डर इलाके दिबोर के नजदीक अस्थायी चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है. जहां तीन शिफ्ट में कोडरमा पुलिस के जवान 24 घंटे गाड़ियों की जांच कर रहे हैं. इस संबंध में चेकिंग प्वाइंट पर ड्यूटी पर मौजूद कोडरमा पुलिस के एएसआई सहदेव यादव ने बताया कि गाड़ियों में मादक पदार्थ और कैश की चेकिंग की जा रही है. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव तक यहां गाड़ियों की चेकिंग होती रहेगी.